Government Jobs: शुरु हुए यूकेपीएससी पीसीएस के रजिस्ट्रेशन, आयु की सीमा केवल 42 वर्ष, जानें पूरी जानकारी

UKPSC PCS registration started
Unsplash

सरकारी जॉब की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस के लिए नोटिफेकिशन जारी कर दिया है। सिर्फ 42 साल के उम्र वाले व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

आजकल युवाओं में सरकारी नौकरी करने का क्रेज काफी बढ़ गया है। अब ज्यादातर युवाएं सरकारी नौकरी तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए काफी मेहनत कर रहें तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस के लिए नोटिफेकिशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु हो चुका है। उम्मीदवार यूकेपीएससी की वेबसाइट uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

वैकेंसी डिटेल्स

-डिप्टी कलेक्टर - 9 पद

- पुलिस उपाधीक्षक - 17 पद

- डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट - 5 पद

- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी - 1 पद

- जिला पंचायत राज अधिकारी - 1 पद

-कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत- 1 पद

- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी - 6 पद

- उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/ विधि अधिकारी- 58 पद

- प्रोबेशन ऑफिसर- 1 पद

-वित्त अधिकारी/कोषागार अधिकारी -14 पद

-सहायक आयुक्त, राज्य कर -16 पद

-राज्य कर अधिकारी - 53 पद

- सहायक नगर आयुक्त/कार्यकारी अधिकारी - 7 पद

शैक्षिणक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा उप शिक्षा अधिकारी स्टाफ ऑफिसर/विधि अधिकारी के पदों पर आवेदन के लिए पीजी किया हो। परिवीक्षा अधिकारी पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट को समाज शास्त्र या अनुप्रयुक्त समाज शास्त्र या फिर सामाजिक कार्य में पीजी डिग्री ली हो।

आयु सीमा

इसके लिए आप की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक आयु हो। वहीं आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वाले उम्मीदवीरों को ऊपरी आयु सीमा में नियमअनुसार छूट दी जाएगी।

फीस 

 -जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अन्य राज्य - 172 रुपए

- एससी और एसटी- 82 रुपए

- पीडबल्यूडी- 22 रुपए

सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

-  56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह

- प्रीलिम्स एग्जाम

- मेन्स एग्जाम

- इंटरव्यू

इस तरह से करें आवेदन

-ऑफिशियल वेबसाइट  uk.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

- अगले पेज पर एग्जाम से संबंधित बॉक्स में जाकर क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।

- अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें, सारी डिटेल्स फिल कर दें।

- फीस जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़