Last till 7 Oct Bel Vacancy 2025: रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी BEL में 610 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर सीधी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

engineer posts
Creative Commons licenses

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा ट्रेनी इंजीनियरिंग की भर्ती निकाली गई है। 24 सितंबर 2025 से इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। साथ ही इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने की भी शुरूआत हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 अक्तूबर 2025 है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर सामने आई है। दरअसल, रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बेंगलुरू और पूरे भारत में फैली ब्रांचों के लिए ट्रेनी इंजीनियरिंग की भर्ती निकाली है। बता दें कि 24 सितंबर 2025 से इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। साथ ही इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने की भी शुरूआत हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 अक्तूबर 2025 है।

बीईएल ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर नए भर्ती अभियान के लिए 610 पदों को भरा जाएगा। जिसमें मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल कंप्यूटर साइंस,  इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनी इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं।

डिटेल्स

भर्ती निकाय - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

पद का नाम - ट्रेनी इंजीनियर-I

वैकेंसी - 610

ऑफिशियल वेबसाइट - bel-india.in

आवेदन शुरू होने की तारीख - 24 सितंबर 2025

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 7 अक्टूबर 2025

योग्यता - बी.ई/बीटेक/बीएससी की डिग्री

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा

पोस्टिंग लोकेशन और जॉब कोड

आयुसीमा - अधिकतम उम्र 1 सितंबर 2025 को 28 वर्ष से ऊपर न हो। हालांकि आरक्षित वर्गों को इसमें नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

कार्यकाल - शुरूआती नियुक्ति 02 वर्षों के लिए होगी। जिसको आगे 01 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

सैलरी - पहले साल - 30,000/- रुपये, दूसरे साल- 35000/-रुपये, संविदा तीसरे साल- 40,000/-

भर्ती का नोटिफिकेशन - BEL Trainee Engineer Recruitment 2025 Notification PDF

आवेदन करने का लिंक - BEL Trainee Engineer Vacancy 2025 Apply

आवेदन शुल्क - सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 177 रुपये फीस सब्मिट करनी होगी।

क्वालिफिकेशन

युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से मैकेनिकल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल में बी.ई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग की 4 साल की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं सामान्य और EWS वर्ग के युवाओं की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार https://jobapply.in/BEL2025BNGComplex/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स को पहले Click Here to Create Log in पर क्लिक करना होगा।

फिर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पद डिटेल, ईमेल आईडी, डिसिप्लीन और पासवर्ड क्रिएट करके सब्मिट करें।

इसके बाद लॉगइन करके फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सबमिट करें।

फिर फोटो और साइन सही साइज में करके अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़