Asia Cup 2025: टीम इंडिया में नंबर 3 पर खेलने के ये चार खिलाड़ी हैं बड़े दावेदार

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 31 2025 6:49PM

भारत एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में नंब 3 के लिए घमासान मचा हुआ है। इस पायदान के लिए एक नहीं बल्कि 4 दावेदार हैं और इस वजह से टीम इंडिया के हेड कोच गौमत गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की परेशानी बढ़ी हुई है।

एशिया कप 2025 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में नंब 3 के लिए घमासान मचा हुआ है। इस पायदान के लिए एक नहीं बल्कि 4 दावेदार हैं और इस वजह से टीम इंडिया के हेड कोच गौमत गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की परेशानी बढ़ी हुई है। 

 

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होना है। भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंच जाएगी और 5 सितंबर से अपना अभ्यास सत्र शुरू करेगी। हालांकि, इन सबके बीच भारतीय टीम के लिए एक समस्या इस समय सबसे बड़ी ये है कि नंबर तीन पर किसे खिलाया जाए। टीम के समीकरण एक खिलाड़ी के टीम में आने के कारण से बदल गए हैं। देखें टीम इंडिया में नंबर 3 के चार प्रमुख दावेदार कौन से हैं?

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव के आंकड़े अगर टी20 टीम में किसी पोजिशन पर बेस्ट हैं तो वह नंबर तीन ही है। यहां तक सूर्या ने पिछले करीब एक दर्जन मैचों में ऐसा ही किया है अगर ओपनिंग में कोई दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो वे नंबर तीन पर जाते हैं और लेफ्टी आउट होता तो तिलक वर्मा को भेजा जाता है। 

तिलक वर्मा

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की दावेदारी भी इस नंबर पर बहुत मजबूत है। क्योंकि वे दो शतक पिछले कुछ मैचों में जड़ चुके हैं। जब भी उनको नंबर तीन पर मौका मिलता है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईसीसी टी20 रैंकिंग भी उनकी अच्छी है, लेकिन शुभमन गिल और संजू सैमसन के कारण से उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर भी बैठना पड़ सकता है। 

संजू सैमसन

टीम सेलेक्शन के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कही थी अगर उस हिसाब से देखें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। ऐसे में सवाल ये है कि दमदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को कुछ नहीं तो नंबर तीन पर अकॉमडेट कर दिया जाए, क्योंकि वे मध्य क्रम में या फिनिशर के तौर पर रन नहीं बना पाएंगे। 

शुभमन गिल

एक और विकल्प भारत के पास शुभमन गिल के तौर पर है जो टीम के वाइस कैप्टन बनाए गए हैं। विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है। ऐसे में नंबर 3 पर खेलने के लिए वह भी अहम दावेदार हैं। इसके इतर अगर गिल नंबर 3 पर खेलते हैं तो अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन को ओपनिंग करनी होगी। जबकि सूर्या चार नंबर पर और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़