ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने रैंकिंग में 38 पायदान की लगाई लंबी छलांग, पहले स्थान पर पहुंचने से महज एक कदम दूर

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पांचवें टी20 में शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे। इस पारी के बाद अभिषेक को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। वह सीधा 38 पायदान की छलांग लगातार दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पांचवें टी20 में शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे। इस पारी के बाद अभिषेक को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। वह सीधा 38 पायदान की छलांग लगातार दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
इससे पहले अभिषेक आईसीसी टी20 रैंकिंग में 4वें पायदान पर थे, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद वह रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। अभिषेक ने 829 की रेटिंग हासिल कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड रैंकिंग में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं। हेड के पास 855 की रेटिंग मौजूद है।
बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। तिलक एक पायदान नीचे गए हैं। उनकी रेटिंग 803 है। फिर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट चौथे और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर हैं। सॉल्ट की रेंटिंग 798 और सूर्या की 738 है।
बताते चलें कि मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी के जरिए अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का काम किया था। उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक और 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। मुकाबले में अभिषेक ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया था। उन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट भी चटकाए थे।
गौरतलब है मौजूदा वक्त में अभिषेक शर्मा भारत के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे हैं। अभिषेक ने जुलाई, 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।
India star surges a whopping 38 places to the No.2 spot in the ICC Men's Player Rankings 🤯
— ICC (@ICC) February 5, 2025
Full details from the latest update 👇https://t.co/TOX0nyxJlI
अन्य न्यूज़












