Shraddha Murder Case में आफताब का वॉइस सैंपल होगा कलेक्ट, न्यायिक हिरासत भी बढ़ी

shraddha murder
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 23 2022 4:49PM

दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर मामले में आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ और नार्को टोस्ट हो चुका है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में अब वॉइस सैंपल लेने की इजाजत मिल गई है।

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस को आफताब का वॉइस सैंपल कलेक्ट करने की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब का वॉइस सैंपल लेने की इजाजत मांगी थी। पुलिस को इसकी इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। अब आफता छह जनवरी तक पुलिस की हिरासत में रहेगा।

दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस मौके पर 23 दिसंबर को सुनवाई हुई है जिसके बाद दिल्ली पुलिस को मंजूरी मिल गई है। दरअसल 23 दिसंबर को आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई है। इसके बाद अदालत ने तय किया कि आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस लेगी वॉइस सैंपल

इसी बीच दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के वॉइस सैंपल लेने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी जिसकी मंजूरी पुलिस को मिल गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब की वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकाल चुकी है। डिटेल्स सामने आने के बाद अब पुलिस वॉइस सैंपल को लेकर जांच करेगी। दिल्ली पुलिस को इसकी परमिशन मिलने के बाद कई नए खुलासे होने की संभावनाएं बन गई है।

पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

इस बीच दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब की वॉट्सऐप चैट और कॉल डीटेल की जांच करने का फैसला किया है। इन चैट से पुलिस को कई सवालों का जवाब मिलेगा। पुलिस ने मामले में चार्जशीट को भी दाखिल कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया और इनके आधार पर चार्जशीट दायर की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़