वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में एलेक्स कैरी संभालेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

Alex Carey to captain Australia against West Indies

विकेटकीपर एलेक्स कारी वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे।कारी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स और आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा।

ब्रिजटाउन। विकेटकीपर एलेक्स कारी वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मैच में चोटिल आरोन फिंच की जगह आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि फिंच के दाहिने घुटने में शुक्रवार को पांचवें टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी।

इसे भी पढ़ें: विंबलडन चैंपियन और विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक के लिए पहुंची जापान

वनडे श्रृंखला के लिये उनकी फिटनेस का आकलन प्रतिदिन आधार पर किया जा रहा है। कारी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स और आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़