Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें, जानें पूरी जानकारी

Asia Cup 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 9 2025 12:46PM

आज, 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बार टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध नहीं होगा। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बदल चुका है और फैंस को नया रास्ता तलाशना होगा।

एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बार टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध नहीं होगा। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बदल चुका है और फैंस को नया रास्ता तलाशना होगा।

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी। दरअसल, सोनी इंडिया ने नवंबर 2024 में एशियन क्रिकेट काउंसिल की 2024-2031 तक के सभी टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 170 डॉलर मिलियन में खरीदा था। जिनमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के एशिया कप, अंडर-19 और एमर्जिंग टीम एशिया कप के मुकाबले भी शामिल हैं। 

 

टीवी ब्रॉडकास्ट का क्या होगा?

वहीं टीवी पर भी एशिया कप का लाइव प्रसारण अब स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं बल्कि सोन स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर किया जाएगा। इसका मतलब है कि, फैंस मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जताई है। कई लोगों का कहना है कि वे पहले से ही हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं और अब उन्हें दोबारा नये ऐप का सब्सक्रिप्शन के पैसे चुकाने होंगे। बता दें कि, 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है वहीं, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। 

इसके साथ ही भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। जबकि भारत का महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सिंतबर को होगा। तो 19 सितंबर को भारतीय टीम लीग स्टेज का आखिरी मैच ओमान से खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में होगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़