Asian Games 2023 में छाई भारतीय युवा गेंदबाज तितास साधु, फाइनल में छटके 8 गेंदों में 3 विकेट

titas sadhu took 3 wicket in 8 balls demolished Sri Lankan lineup
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2023 3:34PM

भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारत की युवा गेंदबाज तितास साधु ने 8 गेंदों में 3 विकेट झटक कर श्रीलंकाई टीम को मुश्किल में डाल दिया।

19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को मात देकर ये उपलब्धि अपने नाम की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई।  इस दौरान भारत की युवा गेंदबाज तितास साधु ने 8 गेंदों में 3 विकेट झटके और खुद को साबित किया। 

 

तितास ने अपनी रफ्तार का कमाल दिखाते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत को मैच में वापस ला दिया। उन्होंने सबसे पहले संजीवनी (1) को कप्तान हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विष्मी गुणारत्ने (0) को बोल्ड कर दिया। क्रिकेट को पहली बार एशियाई खेलों में पहली बार शामिल किया गया है। 

तितास की पेस और स्विंग का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला ओवर मेडिन फेंका। इसके बाद विपक्षी कप्तान चमारी अट्टापट्टू को महज 12 रन पर दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। तितास ने अपने 4 ओवर में कुल 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 

बता दें कि, 18 वर्षीय तितास ने एशियाई खेलों में सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने करियर के दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी की छाप छोड़ी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बलबूते पूरे देश को गोल्ड मेडल देकर शानदार तोहफा दिया है। 

भारतीय पारी की बात करें तो, शेफाली वर्मा ने निराश किया। वहीं स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला और दोनों के बीच अर्धशतीय पार्टनरशिप हुई। लेकिन उसके बाद मंधाना 46 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं ऋचा घोष 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 और पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, दूसरे छोर पर पारी को संभालने वाले जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़