जानें कौन है Sara Czarnuch? जिनसे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Marcus Stoinis ने रचाई सगाई

मार्कस स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ फिल्मी स्टाइल में सगाई रचाई है। सारा पेशे से एक मॉडल है। ये कपल साल 2021 से रिलेशन में थे और उन्होंने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी को एक नया मोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ फिल्मी स्टाइल में सगाई रचाई है। सारा पेशे से एक मॉडल है। ये कपल साल 2021 से रिलेशन में थे और उन्होंने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी को एक नया मोड़ दिया है।
मार्कस स्टोइनिस ने सारा को स्पेन के खूबसूरत Mediterranean Coast पर बेहद रोमांटिक और फिल्मी तरीके से प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई। जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कौन हैं Sara Czarnuch?
बता दें कि, 27 वर्षीय सारा पेशे से एक मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और ब्यूटी आंत्रप्रेन्योर हैं। उनका जन्म 7 दिसंबर 1997 का साउथ गीलॉन्ग, विक्टोरिया में हुआ। 2013 में मिस टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतकर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
इसके अलावा सारा ने डीकिन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और पब्लिक रिलेशन की पढ़ाई की और फिर फैशन और मीडिया जगत में अपनी पहचान बनाई। सारा का खुद का फैशन लेबल Sara Czarnuch x Elliatt भी है। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 1.29 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि, सारा ने 8 सितंबर को अपनी सगाई की तस्वीरे शेयर की। जहां वो सफेद बिकनी में नजर आ रही हैं जबकि स्टोइनिस उनके सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहना रहे हैं। सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि, स्पेन के किनारे नाव पर, मैंने अपनी जिंदगी का सबसे आसान हां कहा।
फिलहाल, मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक्टिव हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कई मैच खेले हैं। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।












