Ayush Badoni की डबल सेंचुरी, नॉर्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची

Ayush Badoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 31 2025 5:09PM

आयुष बदोनी ने बेहतरीन नाबाद डबल सेंचुरी ठोकी और इसके दम पर नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन पर पहली पारी में 833 रन की बढ़त हासिल की। इसके अलावा नॉर्थ जोन की टीम ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। ये मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ।

दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आयुष बदोनी ने बेहतरीन नाबाद डबल सेंचुरी ठोकी और इसके दम पर नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन पर पहली पारी में 833 रन की बढ़त हासिल की। इसके अलावा नॉर्थ जोन की टीम ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। ये मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ। 

दरअसल, नॉर्थ जोन ने तीसरे दिन का खेल 388/2 से आगे बढ़ाया और अपनी पारी 658/4 पर घोषित की। उन्हें ईस्ट पर 833 रनों की लीड मिल चुकी थी, जिसके बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच खत्म करने का फैसला किया। 

मैच में आयुष बडोनी ने 223 गेंदों पर नाबाद 204 रन बनाए। रातभर 56 रन पर टिके रहे बडोनी ने 123 गेंदों में शतक पूरा किया और इसके बाद और आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 222वीं गेंद पर चौके के साथ अपनी दूसरा प्रथम श्रेणी डबल शतक पूरा किया। आखिरी घंटे में उन्होंने 55 गेंदों पर 54 रन बनाए। उनके साथ कन्हैया वधावन भी नाबाद लौटे। 

कप्तान अंकित कुमार, जिन्होंने 168 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी, डबल सेंचुरी से चूक गए और 198 रन पर मुख्तार हुसैन की गेंद पर सुरज जायसवाल को कैच थमा बैठे। उनके और बडोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हुई। 

इसके बाद बडोनी ने निशांत सिंधु के साथ 157 रन जोड़ते हुए टीम को 600 रन के पार और 700 से ज्यादा की बढ़त दिलाई। बडोनी ने 222वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक पूरा किया। आखिरी घंटे में उन्होंने 55 गेंदों पर 54 रन बनाए। वहीं कन्हैया वधावन 23 रन पर नाबाद रहे।

औकिब नबी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, नॉर्थ जोन का अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4 सितंबर को साउथ जोन से सामना होगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 11 ओवर फेंके, लेकिन आखिरी दिन मैदान पर मौजूद होने के बावजूद वह गेंदबाजी करने नहीं आए। तीसरे दिन का आखिरी सेशन भी उन्होंने नहीं खेला था। 

ईस्ट जोन के कप्तान रियान पराग ने उनको लेकर अपडेट देते हुए कहा कि, शमी पने पैर के अंगूठे की ओर फिसल गए थे और स्पाइक लगने से उन्हें चोट लगी, इसी वजह से वे गेंदबाजी नहीं कर पाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़