बाबर आजम का पुलिस ने काटा चालान, इस गलती के कारण पाकिस्तानी कप्तान पर लगा जुर्माना

Babar azam recived challan by pakistan traffic police
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 26 2023 11:32AM

दरअसल, बाबर आजम का पाकिस्तान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का तांक पर रखकर हाईवे पर स्पीड में गाड़ी चलाने पर उनका चालान काट दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ट्रैफिक नियमों का तांक पर रखकर हाईवे पर स्पीड में गाड़ी चलाने पर पाकिस्तान ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि, दावा किया जा रहा है कि, ओवर-स्पीडिंग यानी तेज रफ्तार कार चलाने के कारण बाबर का चालान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम लाहौर में ऑडी कार से हाईवे पर ओवर स्पीडिंग कर रहे थे। 

वहीं बाबर पुलिस की गिरप्त में आए और उनका चालान कट गया। जिसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, लव स्टोरी जारी है। हालांकि, चार महीने में ये दूसरी बार है जब बाबर को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले मई महीने में उन्हें लाहौर पुलिस ने कार की नंबर प्लेट का साइज छोटा होने के कारण रोका था। अधिकारी ने तब बाबर को नंबर प्लेट का साइज मानक के अनुसार करने को कहा था। इसके बाद, अधिकारी ने बाबर के साथ सेल्फी भी ली थी, जो बहुत वायरल हुई। वहीं बाबर ने इस संबंध में अपनी सफाई भी दी थी। 

फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत का वीजा मिल गया है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एंड स्टाफ 27 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी। वहीं हैदराबाद में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़