CSK vs RCB: अपने रंग में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रनों से हराया

uthappa and robin
ANI pictures
अंकित सिंह । Apr 12 2022 10:11PM

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे।

पहले बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत आज चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेंगलुरु के सामने 216 रन का स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु को जीत के लिए 217 रन बनाने थे। बेंगलुरु की टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा शहबाज अहमद ने रन बनाए। इसके अलावा एस प्रभूदेसाई और दिनेश कार्तिक ने भी कुछ अच्छी बल्लेबाजी की। विराट कोहली आज के मैच में सिर्फ 1 रन बनाने में कामयाब हुए। चेन्नई की ओर से महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए हैं। वही रविंद्र जडेजा को तीन सफलता मिली। आईपीएल 2022 में यह चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत है।

इसे भी पढ़ें: CSK को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरे सीजन से हुए बाहर, पैर के बाद पीठ की चोट से जूझ रहे

इससे पहले शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे। उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना। उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाये जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े। दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद एक जीत की सख्त जरूरत है। उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया। 

इसे भी पढ़ें: डुप्लेसिस के दिल में धोनी के लिए है विशेष स्थान, बोले- मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है

इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा। उथप्पा और दुबे ने अगले ओवर में आकाश को एक एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया। दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किये और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए। आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने। दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले। वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाये। उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 24 रन बने। उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये। इससे पहले चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली (तीन) के विकेट जल्दी गंवाये। रविंद्र जडेजाखाता भी नहीं खोल सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़