डुप्लेसिस के दिल में धोनी के लिए है विशेष स्थान, बोले- मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है

Faf du Plessis
Twitter Image

आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने बताया कि मैं 10 साल से अधिक समय तक सीएसके के साथ रहा हूं। मैं उनका बेहद आभारी हूं। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरे दिल में उनके लिए एक विशेष स्थान है।

मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच में मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने अपनी पुरानी टीम (सीएसके) से जुड़ी हुई कुछ यादें साझा की। 

इसे भी पढ़ें: CSK को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरे सीजन से हुए बाहर, पैर के बाद पीठ की चोट से जूझ रहे 

स्टार स्पोर्ट्स के 'इनसाइड आरसीबी' शो पर फॉफ डुप्लेसिस ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ खेलना काफी मजेदार होगा। मुझे उनकी तरफ से अविश्वसनीय प्यार और सम्मान मिला है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को फिर से देखना काफी दिलचस्प होगा और जब मैं मैदान में उतरूंगा तो उम्मीद है कि आरसीबी को जिताने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।

10 साल से अधिक समय तक CSK में रहे डुप्लेसिस

फॉफ डुप्लेसिस ने बताया कि मैं 10 साल से अधिक समय तक सीएसके के साथ रहा हूं। मैं उनका बेहद आभारी हूं। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरे दिल में उनके लिए एक विशेष स्थान है। एमएस धोनी एक शानदार कप्तान भी है, इसलिए मैं ऐसी स्थिति में बैठा हूं जहां मैं भारतीय क्रिकेट के दो महान नेताओं से सीख सकता हूं। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022। छक्का लगाने के बाद त्रिपाठी को हुई इंजरी, क्या 'जडेजा' की रणनीति RCB को कर पाएगी ध्वस्त 

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सीएसके को एक भी सफलता नहीं मिली है। सीएसके ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी के सभी मुकाबले गंवा दिए हैं। जबकि आरसीबी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी कुशल रणनीति के साथ डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़