टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहुंचे महाकाल मंदिर, Asia Cup 2025 के लिए लिया आशीर्वाद- Video

Gautam gambhir in mahakal temple
प्रतिरूप फोटो
PTI
Kusum । Aug 15 2025 2:37PM

गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दरबार में हाजरी लगाई। जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एशिया कप 2025 के लिए बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दरबार में हाजरी लगाई। जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एशिया कप 2025 के लिए बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। 

गौतम गंभीर सुबह 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान हेड कोच ने कहा कि वो तीसरी बार महाकाल के दर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने साथ ही कहा कि, मेरी प्रार्थना है कि भगवान का आशीर्वाद मेरे परिवार और देशवासियों पर बना रहे। 

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि, मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिन्द। इस फोटो में गंभीर हाथ में बल्ला थामे जोशभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया आगामी एशिया कप के लिए यूएई दौरे पर जाएंगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन है और गंभीर के मार्गदर्शन में वो अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़