Hardik Pandya Watch: एशिया कप 2025 की प्राइज मनी से भी महंगी है हार्दिक पंड्या की ये घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 9 2025 2:59PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने ग्रे शेड हेयर और ब्लैक दाढ़ी के कारण एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-04 की घड़ी को पहनकर हार्दिक खेलने उतरे थे। इस घड़ी की कीमत जानकर हर कोई हैरान रह गया है।

एशिया कप 2025 से पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने लुक और स्टाइल के कारण चर्चा में है। पहले तो उन्होंने अपने नए हेयर स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था वहीं अब एक और नई चीज ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दरअसल, ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक के हाथ में उनकी बेशकीमती घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। 

हार्दिक पंड्या अपने ग्रे शेड हेयर और ब्लैक दाढ़ी के कारण एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-04 की घड़ी को पहनकर हार्दिक खेलने उतरे थे। इस घड़ी की कीमत जानकर हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इसकी कीमत एशिया कप की प्राइज मनी से कई गुना ज्यादा है। 

हार्दिक पंड्या की घड़ी की कीमत 

दरअसल, एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से अबूधाबी में हो रहा है। जहां अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। एक दिन बाद 10 सितंबर को टीम इंडिया यूएई के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 

रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप जीतने वाली टीम को करीब 2.6 करोड़ रुपये की इनामी राशी दी जाएगी। वहीं एशिया कप की प्राइज मनी के बीच हार्दिक पंड्या की घड़ी खूब चर्चा में है। 

हार्दिक पंड्या को प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरए27-04 घड़ी पहने देखा गया था। इस घड़ी का वजन 30 ग्राम के करीब है, जबकि इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब है। बता दें कि, ये घड़ी खासतौर पर टेनिस लीजेंड राफेल नाडल के लिए बनाई जाती है इसलिए इसे राफेल नडाल एडीशन भी कहते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़