IND vs ENG: वह मौके का इंतजार कर रहा... मोहम्मद सिराज ने आकाशदीप को बताया घोड़े की तरह-Video

Siraj and akash deep
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 3:53PM

बीसीसीआई टीवी से सिराज ने कहा कि, आकाशदीप घोड़े की तरह है। वह मौके का इंतजार कर रहा ता और जब उसे मौका मिला तो उसने दिखा दिया कि वह कितना बेताब था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उसके साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आया।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसका श्रेयस साथी तेज गेंदबाज आकाशदीप को दिया है। साथही उन्होंने आकशदीप को घोड़ा बताया है। सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए जबकि आकाशदीप ने 88 रन देकर चार विकेट झटके। इन दोनों ने एक दूसरे का अच्छी तरह से साथ दिया जिससे भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर आउट करके पहली पारी में 180 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे। 

सिराज ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि, आकाशदीप घोड़े की तरह है। वह मौके का इंतजार कर रहा ता और जब उसे मौका मिला तो उसने दिखा दिया कि वह कितना बेताब था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उसके साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आया।

उन्होंने कहा कि, मुझे जब जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं खुश रहता हूं। मेरा एकमात्र लक्ष्य अपनी तरफ से रन नहीं देता था। मैंने हरसंभव कोशिश के साथ गेंदबाजी करने और बल्लेबाजों को दबाव में रखने की कोशिश की। 

वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले आकाशदीप ने भी सिराज को श्रेय दिया और कहा कि उन्हें उनके साथ नई गेंद शेयर करने में बहुत मजा आया। 

आकाशदीप ने कहा कि, पहली नई गेंद से मुझे दो विकेट मिले लेकिन मिया ने बड़ी भूमिकाय निभाई। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाए रखा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़