IND vs ENG 2nd Test: अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा, बताया कोच मोर्न मोर्कल के साथ क्यों कर रहे थे WWE फाइट

Arshdeep Singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 30 2025 4:04PM

अर्शदीप सिंह ने कहा कि, मोर्न मोर्कल ने कहा था कि जैसे ही तुम्हारा सेशन खत्म हो जाए, तो मैं हमेशा लास्ट मूव करूंगा, मैं तुम्हें पिन आउट करूंगा और उसके बाद कोई प्रैक्टिस नहीं होगी। उसने मुझे नया तरीका ढूंढा है दिन कॉल ऑफ करने का आज वह करके दिखा रहे थे।

टीम इंडिया एजबेस्टन में अभ्यास कर रही है, इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। अभ्यास का एक वीडियो मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाश दीप गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल से मस्ती भरे अंदाज में लड़ते हुए दिख रहे थे। दोनों कोच को पटखनी देते हुए नीचे गिर रहे थे, अब इस पर खुद अर्शदीप ने खुलासा किया है वह ऐसा क्यों कर रहे थे। 

सोमवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें अर्शदीप सिंह ने बताया कि आखिर वह तीनों ऐसा क्यों कर रहे थे। अर्शदीप लीड्स में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, देखना होगा कि क्या वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं क्योंकि बुमराह को खेलना मुश्किल है। 

वीडियो में अर्शदीप सिंह ने कहा कि, मोर्न मोर्कल ने कहा था कि जैसे ही तुम्हारा सेशन खत्म हो जाए, तो मैं हमेशा लास्ट मूव करूंगा, मैं तुम्हें पिन आउट करूंगा और उसके बाद कोई प्रैक्टिस नहीं होगी। उसने मुझे नया तरीका ढूंढा है दिन कॉल ऑफ करने का आज वह करके दिखा रहे थे। 

अर्शदीप ने भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला है, लेकिन टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट लिए हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल किया है। हो सकता है कि उन्हें एजबेस्टन में डेब्यू कैप मिल जाए, क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी और जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़