IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए BCCI का फरमान, तीसरे टेस्ट से पहले 11 फरवरी तक पहुंचे राजकोट

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 8 2024 5:33PM

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा एंड टीम को 11 फरवरी तक राजकोट पहुंचने का फरमान जारी किया है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाना था लेकिन चौथे दिन ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 रनों से जीत दर्ज कर ली थी। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा एंड टीम को 11 फरवरी तक राजकोट पहुंचने का फरमान जारी किया है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाना था लेकिन चौथे दिन ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 रनों से जीत दर्ज कर ली थी। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। 

दरअसल, दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के लंबे ब्रेक के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियो ने ब्रेक लिया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ अबुधाबी पहुंचे हैं तो टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कुछ दिन के ब्रेक पर हैं। बीसीसीआई ने हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ियों को 11 फरवरी तक राजकोट में इकट्ठा होने को कहा है। 

 

बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी सभी खिलाड़ियों को राजकोट टेस्ट से पहले 11 फरवरी को राजकोट पहुंचने का आदेश दिया है। सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने बोर्ड से ब्रेक मांगा था, जबकि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़