कौन हैं सितांशु कोटक, जो आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के हेड कोच होंगे

sitanshu kotak will be head coach of team india
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 12 2023 6:12PM

सतांशु कोटक आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे। कोटक को घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव हैं और वो NCA में कोचिंग सेट-अप का हिस्सा हैं।

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा करने वाली टीम इंडिया ए के मुख्य कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक होंगे। सतांशु आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे।

बता दें कि, कोटक को घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव हैं और वो NCA में कोचिंग सेट-अप का हिस्सा हैं।  एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भारतीय टीम के साथ आयरलैंड जाने की संभावना थी। लेकिन अब वो बैंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के कारण टीम के साथ नहीं जाएंगे। वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के व्यस्त कार्यक्रम के कारण सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है। 

राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ इस समय प्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका में हैं और इस महीने के आखिर में एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे। 

वहीं 18, 20 और 23 अगस्त में टीम इंडिया डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे में भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़