पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम, ODI World Cup में हुआ है ऐसा सिर्फ तीन बार

IND vs PAK Indian bowlers enters record book
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 14 2023 7:34PM

पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को छोड़कर हर भारतीय गेंदबाज ने अपने नाम 2-2 विकेट किए। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है।

वर्ल्ड कप में भारत के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शार्दुल ठाकुर को छोड़कर हर भारतीय गेंदबाज ने अपने नाम 2-2 विकेट किए। इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। 

दरअसल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में ये तीसरा मौका है जब पांच गेंदबाजों ने एक पारी में 2-2 विकेट लिए हों। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

 वनडे वर्ल्ड कप में तीन बार कारनामा

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे पहले एक पारी में 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लेने का कारनामा 2011 में किया था। 2011 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पांच गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए थे। वहीं 2015 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में हुए मैच के दौरान भी 5 गेंदबाजों ने 2-2 चटकाए थे। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रनों पर ढेर हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़