IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी के तौर पर तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले और दूसरे मैच के बाद चौथे मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। चौथे मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जगह दी गई है। वह आवेश खान की जगह टीम में खेलने उतरे हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले और दूसरे मैच के बाद चौथे मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। चौथे मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जगह दी गई है। वह आवेश खान की जगह टीम में खेलने उतरे हैं।
तुषार देशपांडे ने डेब्यू कैप मिलने पर कहा कि, यहां आकर बहुत खुश हूं, ये मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है, जब मैंने अपने देश के बारे में खेलने का सपना देखा था। नीली जर्सी पहनकर यहां आना बहुत गर्व की बात है। मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है। यहां का माहौल वाकई बहुत बढ़िया है। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने से मुझे मदद मिली। ये अनुभव निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मेरे काम आएगा। मैंने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, इसलिए ये मेरे लिए स्वाभाविक है, इसे निखारने की कोशिश कर रहा हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं।
Tushar Deshpande is all set to make his international Debut!
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
He receives the cap 🧢 in presence of his wife 👏👏
Go well! 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/AaZlvFY7x7#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/kRtjgxmOJ0
💬 💬 𝙄 𝙖𝙢 𝙨𝙥𝙚𝙚𝙘𝙝𝙡𝙚𝙨𝙨.
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
Emotions galore as Tushar Deshpande makes his #TeamIndia debut 🧢, with his wife present to witness the occasion! 😊
Here are the snippets from their interaction! - By @ameyatilak#ZIMvIND pic.twitter.com/LuyQpHK8ip
अन्य न्यूज़












