India Vs New Zealand: दूसरे एकदिवसीय में बारिश का दखल, खेल फिर रुका

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27, 2022 12:44PM
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। खेल रोके जाने के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। खेल रोके जाने के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसे भी पढ़ें: IND Vs NZ : बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा, अब 29 ओवर्स खेलेंगी टीमें
पहली बार जब खेल रोका गया तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे। लगभग चार घंटे के विलंब के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 29 ओवर का कर दिया गया। खेल फिर रोके जाने के कारण मैच दोबारा शुरू होने की स्थिति में ओवरों की संख्या में और कटौती होना तय है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़