लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीम, जानें क्या हुई बात

King Charles III with players
ANI
अंकित सिंह । Jul 15 2025 5:39PM

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फ़ोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफ़ी अच्छी रही।

किंग चार्ल्स तृतीय लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे। किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फ़ोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफ़ी अच्छी रही। 

इसे भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? जानें मुकाबले की पूरी जानकारी

शुभमन गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज़ आउट हुआ, वह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी। हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ़ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी। शुभमन गिल ने कहा कि दोनों टीमों ने जिस तरह से खेला, उन्होंने काफ़ी जोश दिखाया। हमने पूरे गर्व के साथ खेला और मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आख़िरकार, जब आप पाँच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलते हैं और 20 रनों से हार जाते हैं, तो जीतने वाले को ज़रूर बहुत अच्छा लगेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि हम जहाँ भी जाते हैं, हम बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत होते हैं कि हमें हमेशा (भारतीय समर्थकों का) अच्छा समर्थन मिलता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा किंग चार्ल्स तृतीय से मिलना बहुत अच्छा अनुभव रहा। यह उनसे हमारी पहली मुलाक़ात थी और वे बहुत मिलनसार थे। उन्होंने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के भरपूर मौके मिल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ICC Women's T20I Rankings: शेफाली वर्मा को धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक बहुत ही ऐतिहासिक क्षण था जब किंग चार्ल्स तृतीय ने पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीमों को आमंत्रित किया। उनसे मिलने के बाद खिलाड़ी बहुत खुश हैं। किंग ने मुझसे उस किताब के बारे में भी पूछा जो मैंने उन्हें दी थी। उन्होंने मुझसे भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप की बहन के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बारे में हमने किंग के साथ चर्चा की। किंग ने कहा कि मोहम्मद सिराज का आउट होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था; अन्यथा, भारत मैच जीत सकता था। टीम ने साबित कर दिया है कि वे लड़ाकू हैं। हम श्रृंखला जीतेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़