खुशखबरी ! इस दिन होगा IPL का आगाज, 29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

नयी दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 26 मार्च को होने वाला है। जबकि 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी। पहले खबरें थीं कि कोरोना महामारी के बीच आईपीएल की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 26 मार्च से आगाज को लेकर फैसला हुआ है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने अगरकर को सहायक कोच नियुक्त किया
Indian Premier League to start on March 26, final match on May 29: IPL chairman Brijesh Patel
— ANI (@ANI) February 24, 2022
कहा जा रहा है कि खाली स्टेडियम में मुकाबला नहीं होगा। जिसका मतलब साफ है कि स्टेडियम में दर्शक दिखाई देंगे। हालांकि कितने फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
10 टीमें दिखाएंगी अपना दम
आईपीएल के मौजूदा सत्र में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसको लेकर मेगा ऑक्शन भी पूरा हो चुका है। पिछले दिनों हुए ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों पर टीमों ने दांव लगाया। जिनमें 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार के ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा।
इसे भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, इमन कैटिच ने दिया कोच के पद से इस्तीफा
कहां खेले जाएंगे मुकाबले ?
आईपीएल के लीग मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। ऐसे में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मुकाबले होंगे। बता दें कि लीग के सभी मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ डीवाई पाटिल और पुणे के स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ मुकाबले को लेकर सहमति नहीं बनी है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
अन्य न्यूज़