WTC Finals से पहले नए अंदाज में दिखेगी भारतीय टीम, BCCI ने नई ट्रेनिंग किट का किया अनावरण

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई ट्रेनिंग किट जारी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए मैदान में उतरने से पहले भारतीय टीम के लिए नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया गया है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए आधी भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है जबकि अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों के लिए खेलने के बाद 29 मई को लंदन के लिए रवाना होगी।
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि एडिडास ब्रैंड भारतीय टीम के साथ जुड़ रहा है। बीसीसीआई को खेल के परिधान के लिए एडिडास के रूप में नया प्रायोजक मिला है। नए प्रायोजक के लोगो वाली नई किट का अनावरण कर दिया गया है। वर्तमान में किलर जीन्स प्रायोजक है, जिसके साथ अनुबंध 31 मई को खत्म होगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर एडिडास होगा। वहीं नए ए़डिडास के लोगो वाली नई किट में खिलाड़ियों ने 26 मई को तस्वीरें भी पोस्ट की है। नई जर्सी में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, राहुल द्रविड़, विक्रम राठौर समेत अन्य टीम के स्टाफ दिख रहे है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की थी। भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पॉन्सर एडिडास होगी। नई किट स्पॉन्सर की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एडिडास के लोगो वाली नई जर्सी में दिखाई देगी।Unveiling #TeamIndia's new training kit 💙💙
— BCCI (@BCCI) May 25, 2023
Also, kickstarting our preparations for the #WTCFinal pic.twitter.com/iULctV8zL6
जय शाह ने किया था ट्वीट
इस नई स्पॉन्सरशिप के मिलने की जानकारी देते हुए जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि, "मुझे किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास का स्वागत है।"
पहले भी बदले हैं स्पॉन्सर
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सर में बदलाव किया है। वर्ष 2020 में नाइकी के साथ टीम का करार खत्म हुआ था। बीसीसीआई कई स्पॉन्सर के साथ करार कर उन्हें खत्म कर चुका है। इससे पहले बायजूस, एमपीएल भी बीसीसीआई के स्पॉन्सर रह चुके है।
अन्य न्यूज़