बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में विजयी बढत लेना चाहेगी भारतीय महिला टीम

Indian women cricket team
प्रतिरूप फोटो
ANI

पिछले दो मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी को हर मोर्चे पर मात देने वाली भारतीय टीम एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेगी। गेंदबाजों ने अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर दीप्ति शर्मा, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल किफायती रहीं हैं। तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी प्रभावित किया है।

सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बृहस्पतिवार को उतरेगी तो उसका इरादा श्रृंखला में विजयी बढत बनाने का होगा। पिछले दो मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी को हर मोर्चे पर मात देने वाली भारतीय टीम एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेगी। गेंदबाजों ने अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

स्पिनर दीप्ति शर्मा, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल किफायती रहीं हैं। तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी प्रभावित किया है। करीब 17 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली डी हेमलता ने पिछले मैच में पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करके 24 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये। शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने भी रन बनाये हैं। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फॉर्म में नहीं है। 

यह श्रृंखला इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टी20 विश्व कप इस साल के आखिर में बांग्लादेश में ही होना है। मेजबान टीम को तीनों पहलुओं पर मेहनत करनी होगी। बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं जबकि गेंदबाजों ने भी निराश किया है। फील्डिंग में और चुस्त रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़