IPL 2025: साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को बुलाया वापस, इन टीमों को लगेगा बड़ा झटका

Kagiso Rabada
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 14 2025 3:53PM

CSA ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल प्लेयर्स को 26 मई तक वापस आने के लिए कहा है, इससे मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स समेत 6 टीमों को नुकसान होगा जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं।

आईपीएल का 18वां सीजन एक बार फिर शुरू हो रहा है। 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर मैच से इसकी शुरुआत हो जाएगी। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने झटका दिया है। CSA ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल प्लेयर्स को 26 मई तक वापस आने के लिए कहा है, इससे मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स समेत 6 टीमों को नुकसान होगा जो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स ग्राउंड पर होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड में शामिल अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस आने के निर्देश दिए हैं। ऐसा इसलिए ताकि खिलाड़ियों को डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। 

वैसे तो कुल 20 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों के साथ जुड़े हैं। इनमें से 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इनमें 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हैं। 

IPL 2025 में खेलने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जो WTC फाइनल स्क्वॉड में शामिल

कॉर्बिन बॉश- मुंबई इंडियंस

रयान रिकेल्टन- मुंबई इंडियंस,

वियान मुल्डर- सनराइजर्स हैदराबाद

मार्को जानसेन- पंजाब किंग्स

एडन मार्करम- लखनऊ सुपर जायंट्स

लुंगी एनगिडी- आरसीबी

कागिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस

ट्रिस्टन स्टब्स- दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बढ़ते विवाद के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद अब फाइनल की तारीख 3 जून तय की गई है। जबकि इसके एक हफ्ते बाद ही डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू हो जाएगा। साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स को 26 तारीख तक टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया था ताकि 30 मई को इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें समय मिल सके। 

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़