IPL 2025: आरसीबी की हार पर बिफरे दिनेश कार्तिक, बैंगलोर की पिच को लेकर दिया रिएक्शन

Dinesh Karthik
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 11 2025 5:52PM

दिनेश कार्तिक ने पिच के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुस्तान टाइटम्स की खबर के मुताबिक कार्तिक ने कहा कि, हमें उम्मीद थी कि पहले दो मैचों में अच्छी पिच मिलेगी। लेकिन यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहा। हमें जैसी भी परिस्थिति मिलती है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

आरसीबी ने आईपीएल2025 में अभी तक पांच मैच खेले हैं। जिनमें उसे महज तीन में ही जीत तो दो में हार झेलनी पड़ी है। आरसीबी ने बैंगलोर में खेले दो मैचों में हार का सामना किया है। उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रौंदा। आरसीबी की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने पिच पर प्रतिक्रिया दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने कहा कि वे पिच क्यूरेटर से बात करेंगे। 

   कार्तिक ने पिच के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुस्तान टाइटम्स की खबर के मुताबिक कार्तिक ने कहा कि, हमें उम्मीद थी कि पहले दो मैचों में अच्छी पिच मिलेगी। लेकिन यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहा। हमें जैसी भी परिस्थिति मिलती है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम उनसे बात करेंगे, हमें भरोसा है कि वह अपना काम करेंगे। अभी तक ऐसी पिच मिली है जिस पर बल्लेबाजों को मदद नहीं मिली है। 

वहीं आरसीबी फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। उसने 5 मैच खेले हैं और तीन जीते हैं। आरसीबी को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया था। बैंगलोर को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स, के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़