IPL 2025 PBKS vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटेगी पंजाब किंग्स, देखें किसका पलड़ा भारी?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम जीत की राह पर लौटने की फिराक में होगी। पीबीकेएस को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी थी।
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम जीत की राह पर लौटने की फिराक में होगी। पीबीकेएस को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी थी। श्रेयस ब्रिगेड फिलहाल पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद अंक तालिका में छठे पायदान पर है। वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में सीएसके को हराया था जिसके बाद वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद होंगे। केकेआर ने 6 मैचों में से 3 मैच गंवाए हैं और तालिका में पांचवें स्थान पर है। बता दें कि, श्रेयस केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में कोलकाता ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब और केकेआर के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। केकेआर का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। केकेआर ने 21 मैचों में विजयी परचम फहराया। वहीं पीबीकेएस को महज 12 माचों में जीत देखने को मिली है।
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है। यहां खेले गए अभी तक दो मैचों की चार पारियों में तीन बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है। पारी की शुरुआत में तेज गेदंबाजों को कुछ मूवमेंट और उछाल मिलती है, खास तौर पर लाइट्स में। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलने के लिए अनुकूल होती जाती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11- सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती।
अन्य न्यूज़