IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल के लिए रविंद्र जडेजा ने शुरू की तैयारी, MS Dhoni से मिलने के लिए हैं बेताब

Ravindra jadeja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 13 2025 7:08PM

रविंद्र जडेजा ने बताया है कि वह एमएस धोनी और अपने पूर्व साथी स्पिनर आर अश्विन के साथ ट्रेनिंग करने के लिए काफी उत्सुक हैं। जडेजा ने कहा कि वह अश्विन के साथ मिलकर एक बार फिर से काम करना चाहते हैं। एमएस धोनी सीएसके कैंप से पहले ही जुड़ गए थे। लेकिन ऋभष पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए इस समय कैंप से बाहर हैं।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा दुबई से वापसी के बाद तुरंत ही चेन्नई के कैंप में शामिल हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह अपने टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हैं, खासकर वह टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मिलने के लिए बेताब हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर वीडियो में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बताया है कि वह एमएस धोनी और अपने पूर्व साथी स्पिनर आर अश्विन के साथ ट्रेनिंग करने के लिए काफी उत्सुक हैं। जडेजा ने कहा कि वह अश्विन के साथ मिलकर एक बार फिर से काम करना चाहते हैं। एमएस धोनी सीएसके कैंप से पहले ही जुड़ गए थे। लेकिन ऋभष पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए इस समय कैंप से बाहर हैं। 

वहीं वीडियो में जडेजा कहते हैं कि, घर आकर अच्छा लग रहा है और टीम के साथ होने के लिए उत्सुक हूं। और थाला द बॉस से मिलने की राह देख रहा हूं। रविंद्र जडेजा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पांच मैचों में पाच विकेट झटके। उन्होंने फाइनल में विजयी चौका भी लगाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़