IPL final 2022: लड़खड़ाई राजस्थान की पारी, हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी, गुजरात को 132 रनों का लक्ष्य

gujarat celebration
ANI
अंकित सिंह । May 29 2022 9:24PM

एक छोर पर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉस बटलर टिके रहें। हालांकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रही थी। देवदत्त पडिक्कल भी 2 रन बनाकर राशिद खान के शिकार हुए। उसके बाद जॉस बटलर को हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवाकर आउट किया। जॉस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। सिमरन हेटमायर को हार्दिक पांड्या ने 11 रन के स्कोर पर आउट किया।

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि राजस्थान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 130 रन ही बनाए। ऐसे में गुजरात को जीत के लिए 132 रनों की आवश्यकता है। राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई थी। यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के बीच एक ठोस साझेदारी बनी थी। 31 रनों के स्कोर पर यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। जायसवाल ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। उसके बाद 14 रनों की पारी खेलकर कप्तान संजू सैमसन हार्दिक पांड्या के शिकार बने।

इसे भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा है IPL 2022 का सीजन, एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

एक छोर पर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉस बटलर टिके रहें। हालांकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रही थी। देवदत्त पडिक्कल भी 2 रन बनाकर राशिद खान के शिकार हुए। उसके बाद जॉस बटलर को हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवाकर आउट किया। जॉस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। सिमरन हेटमायर को हार्दिक पांड्या ने 11 रन के स्कोर पर आउट किया। जबकि रविचंद्रन अश्विन साईं किशोर के शिकार बने। हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़