IPL Final 2023: रिजर्व-डे में पहली बार होगा फाइनल, जानें क्या है मौसम को लेकर ताजा अपडेट

rain match
ANI
अंकित सिंह । May 29 2023 4:02PM

ताजा अपडेट के मुताबिक शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक बारिश होने की सात फीसदी संभावना है। शाम 6 बजे बारिश का प्रतिशत घटकर पांच हो जाता है। शाम 7 बजे से दिन खत्म होने तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 31 और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच सोमवार, 29 मई को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में रिजर्व डे से पहले अच्छी खबर है। पहले मौसम पूर्वानुमान में पता चला था कि शाम चार बजे से छह बजे तक बारिश की 40-50 संभावना है। हालांकि, इसके बाद मौसम सामान्य हो सकता है। लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव हुआ है। यह बदलाव खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 के फाइनल मुकाबले पर आज भी मंडरा रहा बारिश का साया, CSKvsGT में से Super Over के जरिए चुना जाएगा विजेता!!!

क्या है ताजा अपडेट

ताजा अपडेट के मुताबिक शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक बारिश होने की सात फीसदी संभावना है। शाम 6 बजे बारिश का प्रतिशत घटकर पांच हो जाता है। शाम 7 बजे से दिन खत्म होने तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 31 और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता 40 और 50 के आसपास होगी। खेल के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन आसमान के शांत रहने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। आईपीएल के इतिहास में अब तक फाइनल मुकाबला कभी रिजर्व्ड डे तक के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया है। आईपीएल के 16वें सीजन में ऐसा मौका पहली बार आया है।

इसे भी पढ़ें: IPL Final के बाद सामने होगी 16वें सीजन की विजेता टीम जिसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी, जानें इसके बारे में सारी जानकारी

रविवार को नहीं हो पाया था मैच

भारी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल रविवार को नहीं हो पाया था। यही कारण है कि इसे अब ‘रिजर्व डे’ सोमवार को खेला जायेगा। बारिश रूकने पर भी उसे सुखाने में एक घंटे से अधिक समय लगता। आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर मैच कटआफ समय यानी 12 बजकर छह मिनट पर भी शुरू नहीं हो पाता तो फाइनल के लिये एक रिजर्व डे होता है। कटआफ समय के भीतर शुरू होने पर प्रति टीम पांच ओवर का मैच होता। सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है जिससे पूरे बीस ओवर का मैच होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़