KL Rahul ने विराट कोहली को पछाड़ा, टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 18 2025 9:49PM

KL Rahul टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज राहुल ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने गए हैं।

केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज राहुल ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने गए हैं। उनसे आगे क्रिस गेल और बाबर आजम हैं। 

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिट्स और गुजरात टाइटंस मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। केएल राहुल को 8,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 रनों की जरूरत थी। गुजरात के खिलाफ जैसे ही राहुल ने 33वां रन बनाया, उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया। 

राहुल ने 8 हजार रन का आंकड़ा पूरा करने लिए 244 पारियां ली। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अपने 8 हजार टी20 रन 243वीं पारी में पूरे किए थे। इस हिसाब से केएल राहुल उनसे 19 पारी कम लिए हैं। 

कुल मिलाकर केएल राहुल अब टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ दिग्गज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 36वें स्थान पर हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़