रिकॉर्ड्स के अलावा विराट कोहली हैं अरबों की संपत्ति के मालिक, एक दिन में करते हैं लाखों की कमाई

virat kohli
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 5 2022 11:44AM

विराट कोहली का आज जन्मदिन है। विराट कोहली अरबों की संपत्ति के मालिक है। विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं जो उन्हें क्रिकेट की दुनिया का बादशाह बनाते है। इन दिनों जारी टी20 वर्ल्डकप में भी विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए है। क्रिकेट की दुनिया में विराट का नाम आक्रामक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट अपने बल्ले के दम पर वो विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। किंग कोहली के नाम से पहचाने जाने वाले विराट ने वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 

इस मैच के बाद से विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी पारी में कई इतिहास रचे है। विराट आज भारतीय टीम के ऐसे सदस्य हैं जिनके बिना कोई बड़ा मैच खेलना मुश्किल लगता है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। हमेशा की तरह विराट अपना 100 प्रतिशत टीम को दे रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे है। विराट कोहली के साथ कई उपलब्धियां जुड़ी हुई है। उनके नाम कई रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड्स के साथ ही कमाई के मामले में भी विराट नंबर वन है।

विराट सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है। बता दें कि विराट मूल रूप से मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले है। विराट के पिता दिल्ली आ गए थे। विराट के परिवार में उनकी माता, भाई और एक बहन भी है। विराट की शादी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है। 

जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को नौ वर्ष की उम्र से क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग मिलनी शुरू हुई थी, जिसके उनके पिता ने ज्वाइन करवाया था। शुरुआत में विराट कोहली को राजकुमार शर्मा ने कोचिंग दी। शुरूआती दौर में ही विराट को दमदार तरीके से मेहनत कराई गई। राजकुमार के मार्गदर्शन में ही विराट एक होनहार क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बना सके। कोहली आज भी कहते हैं कि उनके सफल क्रिकेटर होने के पीछे उनके कोच का पूरा योगदान है।

 

अंडर 17 से शुरू हुआ सफर

विराट कोहली वर्ष 2004 में अंडर 17 टीम के लिए चुने गए। कोहली ने मर्चेंट ट्रॉफी में खेलते हुए चार मैचों में 405 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 251 रनों की नाबाद पारी भी खेली। इसके अगले वर्ष विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विराट ने दो शतकीय पारियों की मदद से 757 रन बनाए। इस टूर्नामेंट से विराट का नाम होने लगा।

पिता को खोने के दुख को नहीं होने दिया हावी

विराट कोहली ने अपने जीवन में पिता को खोने का दुख झेला मगर उस दुख को खेल और टीम के लिए व्यवधान नहीं बनने दिया। दरअसल केवल 18 साल की उम्र में ही 18 दिसंबर 2006 को विराट कोहली के पिता की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस दिन ये दुखद घटना घटी तब विराट रणजी टीम के लिए कर्नाटक के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में मैच खेल रहे थे। इस मैच में टीम को विराट की बहुत जरुरत थी, मगर पिता को खोने के दुख को दबाकर उन्होंने टीम का साथ दिया। अपनी पारी पूरी करने के बाद वो पिता के अंतिम संस्कार में गए। विराट ने कहा था कि उनके पिता के निधन से उन्होंने मुश्किलों से लड़ना सीखा और बुरे वक्त का सामना करना सीखा।

विराट ने कई इंटरव्यू में जिक्र किया है कि उनके पिता के निधन के बाद अगले दिन उन्हें बल्लेबाजी करनी थी। उन्होंने अपने पिता को अपनी आंखों के सामने ही अंतिम सांस लेते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए खेला और इस मैच में शतक भी जड़ा था। इस मैच के बाद विराट सीधा अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

बता दें कि विराट कोहली बीसीसीआई के साथ ए ग्रेड के खिलाड़ी के तौर पर शामिल है। उन्हें बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। फॉर्मेट के मुताबिक ही उन्हें मैच फीस भी मिलती है।

कई कंपनियों में हैं ब्रैंड एंबेसेडर

विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर (लगभग 1046 करोड़ रुपये) है। विराट औसतन साल भर में 15 करोड़ रुपये कमाते है। वहीं महिने भर में उनकी कमाई लगभग साढ़े 12 लाख रुपये है। यानी एक दिन में उनकी कमाई 5,67,923 रुपये होती है।

सोशल मीडिया से होती है कमाई

विराट कोहली कई बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर है। इन ब्रैंड्स के जरिए वो अच्छी कमाई करते है। सोशल मीडिया पर फोटोज और पोस्ट के जरिए भी उनकी कमाई होती है। उन्होंने कई कंपनियों में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है, जहां से उन्हें काफी रिटर्न मिलता है। एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का अहम हिस्सा है। इसके अलावा विराट प्यूमा, हीरो, एमआरएफ, बूस्ट जैसे कई कंपनियों का विज्ञापन करते हैं जहां से उन्हें काफी पैसा मिलता है। 

शानदार गाड़ियों के भी हैं मालिक

विराट कोहली कई शानदार गाड़ियों के भी मालिक है। उनके पास कई शानदार और लग्जरी कारें है। कोहली के पास ऑडी, लैंड रोवर जैसी बेहद महंगी गाड़ियां है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़