Happy Birthday Hardik Pandya, किसी समय में खाने के लिए भी थे लाले, अब करोड़ों के हैं मालिक

Hardik Pandya cricket
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 11 2023 11:59AM

हार्दिक भारतीय टीम के वो खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित होते है। हार्दिक पांड्या बैटिंग, बॉलिंग से लेकर फिल्डिंग तक में माहिर है। धमाकेदार खेल के कारण हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों से लेकर फैंस में काफी मशहूर है। टीम मैच में उनपर पूरा भरोसा करती है। मैदान पर हार्दिक आक्रामक खेल दिखाते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है। हार्दिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पर उनके फैंस आंख मूंद कर भरोसा करते है। उनके मैदान पर होने से टीम को और फैंस को मैच में बने रहने की पूरी उम्मीद लगी रहती है।

हार्दिक भारतीय टीम के वो खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित होते है। हार्दिक पांड्या बैटिंग, बॉलिंग से लेकर फिल्डिंग तक में माहिर है। धमाकेदार खेल के कारण हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों से लेकर  फैंस में काफी मशहूर है। टीम मैच में उनपर पूरा भरोसा करती है। मैदान पर हार्दिक आक्रामक खेल दिखाते हैं मगर मैदान के बाहर बेहद खुशमिजाज और मस्ती भरे अंदाज में दिखते है। इसकी गवाही सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी देती है। हालांकि आज के समय में हार्दिक पांड्या भली ही श्याम चाचा का चांद से गिरे रहते हैं लेकिन उनका सफर संघर्ष पूर्ण रहा है। हार्दिक पांड्या आज करोड़ों के मालिक है लेकिन किसी समय में वह बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे थे। 

हार्दिक और कुणाल गली क्रिकेट खेलते थे। इसी बीच दोनों खिलाड़ियों पर भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर किरण मोरे की नजर पड़ी। किरण मोरे की बदौलत दोनों भाइयों को फ्री में कोचिंग मिली। उन्हें क्रिकेट अकादमी में शामिल किया गया जहां से दोनों की किस्मत चमक गई। इस अकादमी में जाने के बाद दोनों भाई आईपीएल में पहुंच सके। इसी अकादमी में खेलने के कारण आईपीएल जाने का रास्ता खुला और यहां से हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए खेलने पहुंचे। आज हार्दिक पांड्या विश्व की बेहतरीन ऑलराउंडर में जाने जाते है। 

वीजा रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम का यह शानदार ऑलराउंड आज 91 करोड रुपए की संपत्ति का मालिक है। हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है। वही जब आईपीएल टूर्नामेंट के पहले सीजन में ही उन्होंने गुजरात टाइटंस को विजई टीम बनाया तो उनकी हर तरफ तारीफ हुई साथ ही उनकी ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा हुआ। वर्तमान में हार्दिक पांड्या बीसीसीआई के सी कैटेगरी के खिलाड़ी है और उन्हें सैलरी के तौर पर सालाना एक करोड रुपए मिलते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़