DC का ये क्रिकेटर नहीं बन पाया दूल्हा, IPL 2025 फाइनल का समय बदला तो टल गई शादी

Delhi Capitals
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 18 2025 11:01PM

कुलदीप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुलदीप आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के कारण उन्हें अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुलदीप आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के कारण उन्हें अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 8 मई के बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन के बाद 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ है। 

वहीं टाइम्स नाउ के मुताबिक, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि कुलदीप यादव गुपचुप तरीके से शादी करने वाले हैं। अब तक ये खुलासा नहीं हो सका है कि कुलदीप की लाइफ पार्टनर कौन हैं? लेकिन उन्होंने अपनी शादी की खबर किसी को गुप्त रखने का काम बखूबी किया है।

ये जानकारी भी अभी गुप्त रखी गई है कि 30 वर्षीय कुलदीप यादव कब और कहां शादी करने वाले हैं। अगर रैना ये खुलासा नहीं करते तो कुलदीप की शादी की खबर 7 फेरों के बाद ही सामने आती। बता दें कि, कुलदीप पहले ही हिंट दे चुके हैं कि उनकी पत्नी कोई अभिनेत्री नहीं होगी। 

फिलहाल, कुलदीप यादव आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा हैं और इस सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पहले उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट झटके हैं और टूर्नामेंट में मिचेल स्टार्क के बाद दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़