MI vs DC मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल, देखें अपडेटेड फुल स्क्वॉड

Mumbai Indians
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 20 2025 8:34PM

MI ने अपने लीग स्टेज के बचे हुए 2 मैचों से पहले उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। टीम में शामिल विल जैक्स, रियान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। जिसके बाद एमआई ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया है।

मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में जगह बनाने की दावेदार है। अपने लीग स्टेज के बचे हुए 2 मैचों से पहले उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। टीम में शामिल विल जैक्स, रियान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट जाएंगे।  जिसके बाद एमआई ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल किया गया है। चरिथ असलंका को 75 लाख रुपये की कीमत पर स्क्वाड में शामिल किया गाय है, वे कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में चुने गए हैं। 

जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है जिनकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये है। अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी तो ये तीनों खिलाड़ी प्लेऑफ चरण से टीम का हिस्सा होंगे। 

मुंबई इंडियंस के 2 मैच  बाकी

 लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के अभी 2 मैच बचे हुए हैं, प्लेऑफ की दौड़ में उनके साथ अभी दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। 3 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है जबकि 5 टीमें CSK, RR, SRH, KKR, LSG प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। 

प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

 बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पंड्या, मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज, जॉनी बेयरस्टो, कृष्णन श्रीजिथ, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनारायण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़