दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, मिचेल मार्श हुए चोटिल, IPL में खेलना संदिग्ध

Mitchell Marsh
प्रतिरूप फोटो

दिल्ली कैपिटल्स से दो अप्रैल को अपना अगला मुक़ाबला गुजरात जायंट्स के साथ खेलने वाली है लेकिन इस मुक़ाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है।

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आग़ाज़ हो चुका है अब तक तीन मुक़ाबले भी खेले जा चुकी है जिसमें तीनों दिग्गज टीमों को हार का सामना करना पड़ा है ।इन 3 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर शामिल है। सुपर संडे को खेले गए मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के ख़िलाफ़ शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ और गुजरात में हैं स्टार खिलाड़ियों की भरमार, हार से हुई आरसीबी की शुरुआत, देखें पिच रिपोर्ट 

दिल्ली कैपिटल्स से दो अप्रैल को अपना अगला मुक़ाबला गुजरात जायंट्स के साथ खेलने वाली है लेकिन इस मुक़ाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक़्त पाकिस्तान दौरे पर है, जहां पर मेज़बान देश के साथ सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ में 3 टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय मैच और एक टी20 मैच शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ को 1-0 से अपने नाम कर लिया है जबकि एकदिवसीय मुक़ाबले की शुरुआत होने वाली है इससे पहले ही मिचेल मार्श चोटिल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 | Gujarat Titans के उप-कप्तान बने Rashid Khan, गुजरात-लखनऊ के बीच पहला मुकाबला 

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श को 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था और वह पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के समाप्त होने के बाद 6 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले थे लेकिन अब उनका खेलना ही संदिग्ध बताया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़