रोहित-विराट के संन्यास से इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा, शुभमन गिल को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर ने कही ये बात

rohit sharma and virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 13 2025 7:43PM

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि रोहित-कोहली की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए पसंदीदा विकल्प होंगे। रोहित और कोहली के हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भारत इस सीरीज के लिए अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगा।

अगले महीने जून में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारतीय स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि रोहित-कोहली की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए पसंदीदा विकल्प होंगे। 

रोहित और कोहली के हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भारत इस सीरीज के लिए अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगा। इस सीरीज के सात 2025-227 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। 

पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन अली ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, निश्चित रूप से मुझे लगता है कि ये इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा फायदा है। दो टॉप खिलाड़ी जो दौरे पर कई बार इंग्लैंड आए हैं, इसलिए उनके पास अनुभवहै। मुझे याद है कि रोहित ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छ प्रदर्शन किया था। उनके पास जो जज्बा है वे जिस तरह से नेतृत्वकर्ता हैं उन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की है। इसलिए हां टीम के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है। 

मौजूदा समय में आईपीएल 2025 और घरेलू क्रिकेट खेल रहे मोईन ने 68 टेस्ट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने के अलावा 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि गिल भारत की कप्तानी करने के लिए बहुत अच्छे विकल्प होंगे, फिर भले ही उन्हें  सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी करने का अनुभव नहीं हो। 

For more Breaking Sports News in Hindi please click here.

All the updates here:

अन्य न्यूज़