बाबर-रिजवान और शाहीन अफरीदी के टी20 क्रिकेट की राह मुश्किल? PCB के प्लान में नहीं मिलेगी जगह

babar Azam shaheen Afridi and rizwan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 10 2025 4:20PM

पाकिस्तान के तीन मौजूदा सुपर स्टार क्रिकेटर्स के टी20 करियर पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी अब पीसीबी के टी20 प्लान में ही नहीं हैं। एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है। अगर उनकी जगह लेने वाले नए खिलाड़ी खुद को स्थापित करने में कामयाब हो गए तो इन तीनों खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर अपने बदलाव के कारण चर्चा में रहता है। वहीं अब कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान के तीन मौजूदा सुपर स्टार क्रिकेटर्स के टी20 करियर पर खतरा मंडरा  रहा है। दरअसल, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी अब पीसीबी के टी20 प्लान में ही नहीं हैं। एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है। अगर उनकी जगह लेने वाले नए खिलाड़ी खुद को स्थापित करने में कामयाब हो गए तो इन तीनों खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो सकता है। 

जंग अखबार ग्रुप के स्पोर्ट्स टीवी चैनल जिय सुपर टीवी ने अपनी ऑनलाउन पब्लिश रिपोर्ट में बताया है कि आगामी सीरीज के लिए इन तीनों खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने हालिया टी20 स्क्वॉड के लिए जिन नामों पर चर्चा की उनमें मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के नाम नहीं थे। 

बाबर आजम और रिजवान तो पहले ही टी20 इंटरनेशनल के लिए नजरअंदाज किए जा चुके हैं। दोनों ने अपना आखिरी टी20 पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज  में  खेला था। 

जबकि शाहीन अफरीदी का पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन था। इसलिए उन्हें पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल के सेटअप से बाहर रखना हैरान करता है। हालांकि, जियो  टीवी नेपीसीबी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि समस्या अफरीदी के एटिट्यूड से है। उनके रवैये और व्यवहार के कारण चयनकर्ता सख्त रुख के लिए मजबूर हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़