WPL 2023 में जीत के बाद खिलाड़ियों को मिला बंपर प्राइज, इन खिलाड़ियों ने नाम किए खास अवॉर्ड भी

harmanpreet kaur wins
Twitter @wplt20
रितिका कमठान । Mar 27 2023 12:12PM

महिला प्रीमियर लीग का सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया गया है। इस टूर्नामेंट की पहली विजेता बनकर मुंबई इंडियंस उभरी है, जिसने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी। लीग विजेता को जीत के बाद प्राइज मनी भी मिली है, जो कि आईपीएल की तुलना में बेहद कम है।

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगी का पहला खिताब अपने नाम कर इतिहास रच लिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने जहां ट्रॉफी उठाई वहीं टीम को इनामी राशि भी मिली है।

मुंबई की टीम को इनामी राशि के साथ मालामाल कर दिया गया है। मुंबई की टीम को इनाम की राशि के तौर पर छह करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। वहीं उपविजेता टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले है।

हालांकि ये राशि आईपीएल की तुलना में काफी कम है। बीते साल आईपीएल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था, जबकि उपविजेता टीम को भी महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम से अधिक प्राइज मनी मिली थी। उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ करोड़ रुपये का चेक मिला था। 

महिला प्रीमियर लीग में मिले ये इनाम

 

 S.noटाइटल  टीम इनामी राशि
 1. चैंपियंस ट्रॉफीमुंबई इंडियंस छह करोड़ रुपये 
 2. पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच राधा यादव ट्रॉफी और एक लाख रुपये
 3. प्लेयर ऑफ द मैच नताली सीवर ब्रंट ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये
 4. पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन सोफी डिवाइन ट्रॉफी और पांच लाख रुपये
 5. फेयरप्ले अवॉर्डमुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 
 6. कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी और पांच लाख रुपये
 7. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन यास्तिका भाटिया ट्रॉफी और पांच लाख रुपये
 8. सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैपहेली मैथ्यूज कैप और पांच लाख रुपये
 9. सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप मेग लैनिंग कैप और पांच लाख रुपये
 10. उप-विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये
 11. विजेता टीम मुंबई इंडियंस छह करोड़ रुपये

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़