Odisha ने Bengal को फॉलोआन की ओर धकेला

Odisha pushed Bengal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ओडिशा के पहली पारी के 265 रन के जवाब में बंगाल ने इस सत्र का अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। उसके लिये सर्वाधिक 27 रन अभिमन्यु ईश्वरन ने बनाये। दूसरी पारी में उसने तीन विकेट पर 220 रन बनाकर 55 रन की बढत ले ली है। ईश्वरन 21वें प्रथम श्रेणी शतक की ओर अग्रसर हैं।

तेज गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान और सुनील राउल के छह विकेट की मदद से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को बंगाल को मात्र 100 रन पर समेटकर फॉलोआन की ओर धकेल दिया। ओडिशा के पहली पारी के 265 रन के जवाब में बंगाल ने इस सत्र का अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। उसके लिये सर्वाधिक 27 रन अभिमन्यु ईश्वरन ने बनाये। दूसरी पारी में उसने तीन विकेट पर 220 रन बनाकर 55 रन की बढत ले ली है। ईश्वरन 21वें प्रथम श्रेणी शतक की ओर अग्रसर हैं।

वह 156 गेंद में 13 चौकों की मदद से नाबाद 94 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 50 रन बना लिये हैं। पहले सत्र का खेल ओडिशा के गेंदबाजों कबे नाम रहा जिन्होंने 61 रन देकर आठ विकेट लिये। प्रधान और राउल को तीन तीन विकेट मिले। बंगाल की टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है तो हार का भी उस पर अंतर नहीं पड़ेगा। बंगाल 32 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ओडिशा आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है। रोहतक में एक अन्य मैच में हरियाणा के 223 रन के जवाब में उत्तराखंड ने एक विकेट पर 125 रन बना लिये। अवनीश सुधा 61 और कुणाल चंदेला 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। वडोदरा में बड़ौदा ने नगालैंड को एक पारी और 343 रन से हराया। वहीं नादौन में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ चार ओवर और चार गेंद में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़