कोहली ने पाटीदार की पारी के बारे में कहा, दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

Virat Kohli
ANI Photo.

कार्तिक ने कहा, ‘‘ मैंने ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी की जो पारियां देखी हैं, उसमें यह शायद सर्वश्रेष्ठ थी। शानदार बल्लेबाजी। वह शांत हैं और शर्मिले व्यक्तित्व का खिलाड़ी है। यह उसकी बल्लेबाजी में भी दिखता है, आपको लगेगा कि वह आलसी है लेकिन यह उसका व्यक्तित्व है। ’’

कोलकाता|  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में बनाया गया रजत पाटीदार का मैच विजयी शतक दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक था। इंदौर के पाटीदार ने बुधवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन जोड़े।

उन्होंने आरसीबी के ‘गेम डे’ में कहा, ‘‘रजत पाटीदार की पारी दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और मैंने कई ऐसी पारियां देखी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग का स्तर शानदार था। उसे देखते रखिये। ’’

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंद में 92 रन बनाये थे जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची थी। उन्होंने भी इस 28 साल के खिलाड़ी की प्रशंसा की।

कार्तिक ने कहा, ‘‘ मैंने ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी की जो पारियां देखी हैं, उसमें यह शायद सर्वश्रेष्ठ थी। शानदार बल्लेबाजी। वह शांत हैं और शर्मिले व्यक्तित्व का खिलाड़ी है। यह उसकी बल्लेबाजी में भी दिखता है, आपको लगेगा कि वह आलसी है लेकिन यह उसका व्यक्तित्व है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘रजत पाटीदार ने कुछ शानदार शॉट खेले और मेरा काम आसान कर दिया, यह अच्छी टीम के लिये अहम चीज है। ’’ अब आरसीबी का सामना शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़