Oval Invincibles ने तीसरी बार जीता द हंड्रेड का खिताब, जमकर हुई पैसों की बारिश

सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली टीम ओवल इनविंसिबल्स ने फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को मात देकर लगातार तीसरी बार द हंड्रेड 2025 का खिताब जीता है। ओवल इनविंसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 142 रन ही बना पाई।
ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड 2025 का खिताब जीता है। सैम बिलिंग्स की कप्तानी में टीम ने फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को मात दी। नीता अंबानी के मालिकाना हक वाली टीम का ये लगातार तीसरा खिताब है। वहीं खिताब के साथ टीम में जमकर पैसों की बारिश हुई।
सैम बिलिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 41 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके भी जड़ेय़ वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 28 गेंदों में 40 रनों की अहम पारी खेली।
वहीं जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 142 रन ही बना पाई। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने संघर्ष करते हुए एक अच्छी पारी खेली लेकिन वो उनकी टीम के काम नहीं आ पाई। स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। ओवल इनविंसिबल्स ने 26 रनों से फाइनल मैच अपने नाम किया। इस दौरान नाथन साउटर को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया जिन्होंने 20 गेंदों के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट झटके।
बता दें कि, द हंड्रेड का ये पांचवां सीजन था। लगातार तीसरी बार है जब ओव इनविंसिबल्स चैंपियन बन है। इस टीम ने इससे पहले 203 में मेनचेस्टर ऑरिजिनल्स और 2024में साउथर्न ब्रेव को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स भी एक बार खिताब जीत चुकी है।
2023 - Oval Invincibles won the Hundred.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2025
2024 - Oval Invincibles won the Hundred.
2025 - Oval Invincibles won the Hundred.
SAM BILLINGS WON THE TITLE 3 CONSECUTIVE TIMES AS CAPTAIN 🥶🔥 pic.twitter.com/h1BBoS4PKC
अन्य न्यूज़












