जो रूट ने कहा- इंग्लैंड की जर्सी में पहली बार मैदान पर उतरना मेरे लिये गौरवशाली क्षण था

joe root

रूट ने कहा कि इंग्लैंड की जर्सी में पहली बार मैदान पर उतरना मेरे लिये गौरवशाली क्षण था।उन्होंने कहा कि अपनी पहली श्रृंखला केविन पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के साथ खेलना सपना सच होने जैसा था। वह किशोरावस्था से ही पीटरसन को अपना आदर्श मानते थे।

चेन्नई।अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में लगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस अवसर पर उस मैच की बात की जब वह पहली बार अपने देश की तरफ से खेलने के लिये उतरे थे और वह उनके लिये हमेशा गौरवशाली क्षण रहेगा। रूट ने 2012 की श्रृंखला में नागपुर में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण किया और अब वह इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: टी10 लीग क्रिकेट में क्रिस गेल ने 22 गेंदों पर ठोके 84 रन, टीम अबुधाबी जीती

रूट ने गुरुवार को कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पहली बार इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना सबसे गौरवशाली क्षण था। ’’ उन्होंने कहा कि अपनी पहली श्रृंखला केविन पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के साथ खेलना सपना सच होने जैसा था। वह किशोरावस्था से ही पीटरसन को अपना आदर्श मानते थे। रूट ने कहा, ‘‘मुझे याद है जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो केविन पीटरसन दूसरे छोर पर थे जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ था। मैं मुस्करा रहा था क्योंकि मेरा बचपन का सपना सच हो रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़