रिकी पोंटिंग ने कहा- पंत के सोचने के तरीके में कोहली और विलियमसन की झलक दिखती है

Pant

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ‘विजेता’ करार देते हुए कहा कि कप्तान के रूप में उनके सोचने की प्रक्रिया विराट कोहली और केन विलियमसन के समान है।

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ‘विजेता’ करार देते हुए कहा कि कप्तान के रूप में उनके सोचने की प्रक्रिया विराट कोहली और केन विलियमसन के समान है। आईपीएल में कप्तान के रूप में पंत के पदार्पण मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया और पोंटिंग का मानना है कि उनमें शानदार उर्जा है। पोंटिंग ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि उसकी (पंत) तरह का खिलाड़ी जल्द से जल्द मैच में भूमिका निभाए और अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करे। ’’

इसे भी पढ़ें: बी एस येदियुरप्पा ने कहा- कर्नाटक में लॉकडाउन नहीं लगेगा, सख्त कदम उठाए जाएंगे

आस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वह जिस तरह सोचता है वह असल में विराट या केन की तरह है। अब वह अंत में क्रीज पर डटा है तो आप अधिकतर समय जीत दर्ज करोगे फिर चाहे कितने भी रन बनाने हों।’’ दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने टीम के कप्तान की सराहना करते हुए कहा, ‘‘वह उर्जावान है और आप विकेट के पीछे से इसे सुन सकते हो, वह मुकाबले से जुड़े रहना पसंद करता है और वह विजेता है।’’ पंत समझते सकते हैं कि पंत की विकेटकीपिंग को लेकर सवाल उठाते हैं लेकिन उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान उन्होंने काफी सुधार दिखाया। पोंटिंग की टीम के पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट के साथ पंत की तुलना पर उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार था। इस तरह की बल्लेबाजी करने वाले की हमेशा तुलना होगी।’’

इसे भी पढ़ें: आंबेडकर ने संस्कृत को आधिकारिक भाषा बनाने का प्रस्ताव दिया था : प्रधान न्यायाधीश बोबडे

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि गिली (गिलक्रिस्ट) की विकेटकीपिंग पंत से बेहतर थी। मैंने भारत में टर्निंग पिचों पर उसे जिस तरह विकेटकीपिंग करते हुए देखा (इंग्लैंड के खिलाफ), मुझे लगता है कि मैं जितना सोचा था उसने उससे बेहतर विकेटकीपिंग की। अगर उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी विकेटकीपिंग में भी सुधार होता है तो वह अगले 10 से 12 साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारत का विकेटकीपर रह सकता है।’’ कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि आईपीएल का पिछला सत्र पंत के लिए सबसे अच्छे सत्र में से एक नहीं था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़