RR vs MI: Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट में हासिल की नई उपलब्धि, बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 1 2025 9:43PM

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने मुंबई के लिए ये कमाल किया है। 

एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, लेकिन रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रन मशीन विराट कोहली 8871 रनों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में इतने रन बनाए हैं। 

हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का रिकॉर्ड तोड़ा है। जेम्स विंस ने 5934 रन हैंपशायर टीम के लिए टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना 5529 रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बना चुके हैं। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 खेली थी। लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5269 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में सीएसके के लिए खेले हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़