World Cup 2023 में रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, कोच ने दी खास नसीहत

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपना सफर आगे जारी नहीं रख सकी। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मिली ये अब तक की सबसे बड़ी हार थी। इस हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा सभी के निशाने पर आ गए है। रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप साबित हुए थे।
वहीं अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए है। टीम में कुछ खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर फिर भी टीम बीते छह से सात महीनों से अपने स्तर पर नहीं पहुंची है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर भारतीय टीम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में विजय हासिल करना चाहती है तो खिलाड़ियों को आईपीएल मैचों से दूरी बनानी होगी। रोहित शर्मा के कोच की तरफ से ये काफी चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
टीम को एकजुट होना जरूरी
उन्होंने कहा कि टीम बीते कई महीनों से खुद को संभाल नहीं पा रही है। विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट को जीतना है तो टीम को एकजुटता दिखानी होगी। बीते सात महीनों में ना ही ओपनिंग जोड़ी तय की गई है। किसी भी खिलाड़ी को ओपनिंग करने भेजा जाता है। ना ही गेंदबाजी में कोई स्थिरता देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अगर ये टीम विश्व कप जीतने का सपना रखती है तो आईपीएल जैसे मैचों को खेलना छोड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि ये फैसला खिलाड़ियों पर है। उन्हें अपने नाम आईपीएल जैसे मुकाबलों से वापस लेना है या नहीं, ये खिलाड़ियों को ही तय करना होगा। जब भारत के लिए खेलना होता है तो आईपीएल जैसे खेलों को बीच में नहीं आना चाहिए। खेल के जरिए ही आईपीएल में भी सैलरी मिलती है। आईपीएल में मौका पाने के लिए भी राज्य में शानदार खेल दिखाना होता है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच खेलना अहम
उन्होंने कहा कि पेशेवर ग्रेड में खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वो अधिक से अधिक इंटरनेशनल स्तर पर मैच खेलें। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल से खास प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों से समझौता नहीं करना चाहिए। बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के दौरान अधिक कमाल का खेल नहीं दिखाया था। इस मैच में उन्होंने छह पारियों में मात्र 116 रन बनाए थे। उन्होंने 19.33 की औसत से रन बनाए थे। रोहित सिर्फ एक अर्ध शतक ही जड़ने में सफल हुए थे। रोहित शर्मा बल्ले से कमाल नहीं कर सके थे जिसके बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है।
अन्य न्यूज़