RR vs PBKS: नेहाल वढेरा ने बल्ले से मचाया तूफान, आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी

Nehal Wadhera
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 18 2025 6:20PM

नेहाल वढेरा ने जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 37 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 70 रन बनाए। मिचेल ओवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे नेहल ने आईपीएल में अपनी चौथी फिफ्टी लगाई।

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां नेहल वढेरा ने बेहतरीन पारी खेली और पंजाब टीम को 200 पार पहुंचाने में कामयाब रही। नेहाल वढेरा ने जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 37 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 70 रन बनाए। मिचेल ओवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे नेहल ने आईपीएल में अपनी चौथी फिफ्टी लगाई। 

 नेहाल के क्रीज पर आते ही प्रभसिमरन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 21 रन बनाए। इसके बाद वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। नेहल ने पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ 33 गेंद में 58 रन बनाए। 

पंजाब का पांचवां विकेट 16वें ओवर में नेहाल वढेरा के रूप में गिरा। उन्हें आकाश मधवाल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए 70 रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने30 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए रनों की पारी खेली। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़