रूतुराज गायकवाड़ ने कहा सभी प्रारूपो में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हें

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 8 2022 3:39PM
महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ सभी प्रारूपो में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हें और उनका कहना है कि वह इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में एक ही ओवर में सात छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले 25 साल के खिलाउ़ी ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने टी20 क्रिकेट में रन जुटाये हैं, मैं खेलना चाहता हूं
महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ सभी प्रारूपो में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हें और उनका कहना है कि वह इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में एक ही ओवर में सात छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले 25 साल के खिलाउ़ी ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने टी20 क्रिकेट में रन जुटाये हैं, मैं खेलना चाहता हूं और 50 ओवर के प्रारूप में तथा टेस्ट में भी अच्छा करना चाहता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तभी एक क्रिकेटर का करियर पूरा होता है।
इसे भी पढ़ें: BAN vs IND, ODI 2022 | इंजेक्शन लगवाकर मैदान में उतरे थे रोहित शर्मा, मैच जिताने के लिए लगा दिया पूरा दम, राहुल द्रविड़ ने की कप्तान की तारीफ
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












